कृषि बिल के विरोध में एनडीए से अलग हुआ अकाली दल
दृष्टि ब्यूरो,
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!बीजेपी सरकार के द्वारा लाये गए कृषि बिल से नाराज़ होकर 22 वर्षों से एनडीए के साथ रहे अकाली दल नें गठबंधन तोड़नें का ऐलान कर दिया है. अकाली दल का अलग होना एनडीए गठबंधन के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं होगा. गौरतलब है कि कृषि बिल को लेकर अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने पहले ही केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा सौंप दिया था. हालांकि तब गठबंधन तोड़नें को लेकर किसी तरह की बात नहीं हुई थी.
बीजेपी सरकार की ओर से लाए गए कृषि बिल को लेकर देशभर में विरोध-प्रदर्शन का दौर जारी हैं. किसानों के साथ विपक्ष भी आंदोलन कर रहा है. कृषि बिल को लेकर कई दलों और संगठनों नें भारत बंद का भी ऐलान किया था. शिरोमणि अकाली दल कृषि बिल को लेकर काफी पहले से विरोध कर रहा था. और इसी कारण अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने पहले ही केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा सौंप दे दिया था.





