एक बार फिर 54 चीनी ऐप्स को किया बैन(apps banned )
भारत सरकार ने देश की सुरक्षा को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने 54 चीनी ऐप्स पर बैन(apps banned ) लगाया है. अधिकारियों के अनुसार, केंद्र सरकार ने 54 से ज्यादा चीनी ऐप्स को भारतीयों की निजता और सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए प्रतिबंध लगाने के नये आदेश जारी किये हैं. सरकार ने जिन 59 ऐप्स पर बैन लगाया है उसमें Sweet Selfie HD, Beauty Camera – Selfie Camera, Viva Video Editor, Tencent Xriver, Onmyoji Arena, AppLock और Dual Space Lite जैसे ऐप्स शामिल हैं.
पाकिस्तान के इस प्रसिद्ध शिव मंदिर(Shiv Mandir) में जलाभिषेक करेंगे बिहार के पांच श्रद्धालु