20210210 151239

अभिकर्ता सम्मान सह विदाई समारोह में नायक को भावभीनी विदाई दी गई.

सिमडेगा : भारतीय जीवन बीमा निगम ने प्रकृति की गोद व चारों ओर जंगल पहाड़ों के बीच रमणीक स्थल हाड बोडा मे अभिकर्ता सम्मान समारोह सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गुमला ब्रांच के शाखा प्रबंधक बी खड़िया सिमडेगा कार्यालय शाखा प्रबंधक एमडी जैकी अशरफ मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम में संस्था के वरिष्ठ अभी कर्ताओं को सम्मानित किया गया। गुमला ब्रांच के विक्रय पदाधिकारी निरंजन नायक का भाव भीनी विदाई कार्यक्रम में किया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गुमला ब्रांच शाखा प्रबंधक बी खडिया ने कहा कि नायक के कार्यकुशलता कार्य के प्रति लगन व कर्तव्यनिष्ठा की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम होगी। नायक के जाने कमी सिर्फ अभी कर्ताओं को ही नहीं बल्कि कार्यालय कर्मियों को भी खलेगी। वही जैकी अशरफ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहां की निरंजन नायक में अपने कार्य से यह सिद्ध कर दिया है कि वह वाकई में नायक की तरह सबों के दिलों पर राज कर रहे हैं। कार्य में स्थानांतरण प्रक्रिया जिससे बचा नहीं जा सकता। इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निरंजन नायक ने कहा कि आप सब का प्यार व काम के प्रति लगन देखकर काम करने में उन्हें उत्साह का सृजन होता है जिसे त्वरित कार्यों का निष्पादन संभव हुआ है। उन्होंने शाखा व अभी कर्ताओं से मिले सम्मान का ऋणी होने की बात कही। साथ ही कहा कि मैं जहां भी रहूं आप सबों को नहीं भूल पाऊंगा । उत्साह के साथ ब्रांच को नंबर वन में रखने में सहयोग करें। कार्यक्रम प्रदीप सहा मोहम्मद मिनहाज शंभू कुमार सिंह मिनहाज राजन मोहम्मद असलम रीना देवी बृजविला से मंगेश्वर साहू निरोज बाड़ा सरस्वती देवी सुनील कुमार के साथ विकास पदाधिकारी वह अन्य उपस्थित रहे।

सिमडेगा, शम्भू कुमार सिंह

Share via
Send this to a friend