Videocapture 20210601 160841

बाबा रामदेव के एलोपैथिक चिकित्सा पद्धति पर दिए गए विवादित बयान पर राज्य भर के डॉक्टर विरोध में काला बिल्ला लगाकर किया विरोध.

राँची : बाबा रामदेव के एलोपैथिक चिकित्सा पद्धति को लेकर विवादित बयान पर राज्य भर के डॉक्टरों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज राज्य भर के निजी और सरकारी डॉक्टरों ने बाबा रामदेव के बयान के विरोध में काला बिल्ला लगाकर कार्य कर रहे हैं

वही विरोध में शामिल जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ विकास कुमार ने कहा की लड़ाई एलोपैथ और आयुर्वेद के बीच नहीं है बल्कि बाबा रामदेव के बयान के विरोध में है इसको लेकर हमलोग काला बिल्ला लगाकर विरोध दर्ज करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव के बयान के कारण एलोपैथ वैक्सीनेशन सहित कई चीजों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है।

उन्होंने कहा बाबा रामदेव को अपने बयान को लेकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एलोपैथी के डॉक्टर ने कोरोना की इस घड़ी में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। बाबा रामदेव को योग को बढ़ाने में ध्यान देना चाहिए। एलोपैथी के बारे में उनका बयान चिकित्सकों को आहत करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via