झारखण्ड के बगडू में अपराधियों ने एक युवक की गला रेत कर हत्या करदी
बगडू में युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई है. यह घटना जिले के बगडू थाना क्षेत्र के बेटहट गिरजा टोली गांव में हुई है. जहां राजेश उरांव नाम के एक युवक की गला रेतकर हत्या हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद बुधवार को बगडू थाना पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इसे भी पढ़े :-
बिहार के पूर्व CM लालू प्रसाद यादव से जुड़े चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले सुनवाई शुरू हो गई
गिरजा टोली गांव निवासी स्वर्गीय सोमरा उरांव के पुत्र राजेश उरांव (35 वर्ष) की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई है. इस घटना को राजेश के घर में ही अंजाम दिया गया है. घटना के समय घर में कोई भी मौजूद नहीं था. बताया जा रहा है कि राजेश की पत्नी की उसके साथ किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी. जिसके बाद मंगलवार की रात राजेश की पत्नी घर छोड़कर चली गई थी. बुधवार सुबह जब वह घर लौटी तो राजेश को घर के जमीन पर मृत अवस्था में पाया.फिर सबको इस बारे में बताया और पुलिस को भी खबर की गयी.
इसे भी पढ़े :-
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार के ऊपर यौन शोषण का आरोप





