19 दिनों से प्रदर्शन कर रहे पंचायत सचिव अभ्यर्थियों का आज से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल( bhookha harataala) शुरू……..
राँची: पंचायत सचिव अभ्यर्थी पंचायत सचिव व लिपिक नियुक्ति 2017 को लेकर परीक्षा की अंतिम मेधा सूची यथाशीघ्र जारी कराने की मांग को लेजर आज से राजभवन के समक्ष अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल( bhookha harataala)पर बैठे हैं। पंचायत सचिव अभ्यर्थी आज से ना तो जूता चप्पल पहनेंगे ना ही कुछ खाएंगे। उनका कहना है कि नियुक्ति दो वरना मृत्यु दो।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आज से फिर झारखंड में बदलेगा मौसम(weather) का मिजाज, 9 और 10 फरवरी को बारिश की चेतावनी……
आपको बता दें कि पंचायत सचिव नियुक्ति को लेकर सभी अभ्यर्थी लगातार लगभग 19 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन अब तक उन्हें कोई भी सफलता हासिल नहीं हुई है।



