20250828 074337

कोडरमा पुलिस की बड़ी कामयाबी: जयनगर डकैती मामले में 4 अंतराज्यीय अपराधी गिरफ्तार, लूटा गया सोना-चांदी बरामद

कोडरमा पुलिस ने जयनगर थाना क्षेत्र में हुई डकैती की घटना में शामिल चार अंतराज्यीय अपराधियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस ऑपरेशन में लूटे गए सोने-चांदी के आभूषणों और अन्य सामानों को भी बरामद किया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पुलिस अधीक्षक श्री अनुदीप सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि जयनगर थाना क्षेत्र के साहेबडीह गांव में शंकर प्रसाद वर्मा के घर जुलाई 2025 में हुई डकैती के कुछ अपराधी कटहाडीह मैदान के आसपास देखे गए हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने श्री रतिभान सिंह, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), कोडरमा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया।

टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में इन अपराधियों ने डकैती की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उनकी निशानदेही पर लूटे गए सोने-चांदी के आभूषण गया (बिहार) के गुरारू स्थित देवी ज्वेलर्स के मालिक रंधीर कुमार के दुकान से बरामद किए गए। रंधीर कुमार ने भी अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने लूट का माल खरीदा था और बदले में अपराधियों को 1,18,000 रुपये दिए थे। पुलिस ने रंधीर को भी गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अपराधियों, विशेष रूप से मो. इसराफिल उर्फ गुड्डू मियां और राजेश बासफोर का लंबा आपराधिक इतिहास है। गुड्डू मियां के खिलाफ कोडरमा, गया, हजारीबाग और गिरिडीह में डकैती, लूट, हत्या, और हथियार अधिनियम के तहत 28 से अधिक मामले दर्ज हैं। वहीं, राजेश बासफोर के खिलाफ गया और गिरिडीह में डकैती, हत्या के प्रयास और हथियार अधिनियम के तहत 13 मामले दर्ज हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस डकैती में कुल सात अपराधी शामिल थे, जिनमें से चार को गिरफ्तार किया जा चुका है। शेष तीन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

Share via
Send this to a friend