panki 1

BJP विधायक शशिभूषण मेहता ने पनकी में हुए मामले को उठाया सदन में , कहा पहले से थे मस्जिद में पत्थर और पेट्रोल बम

BJP

प्रेरणा चौरसिआ

Drishti  Now  Ranchi

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन जहां सदन के बाहर सत्त पक्ष के विधायक लोबिन हेंब्रम ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया वहीं विपक्ष ने भी सरकार को घेरा। इसके साथ ही सदन के भीतर पलामू के पांकी में हुए सांप्रदायिक घटना मामले को उठाया गया। बीजेपी विधायक कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने इस मामले को सदन पटल पर रखा। सदन में उन्होंने दैनिक भास्कर अखबार दिखाते हुए सरकार के इस मामले की जांच कराने की मांग की।
मस्जिद के अंदर पत्थर और पेट्रोल बम कैसे आए
सदन पटल पर अपनी बात रखते हुए विधायक कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने कहा कि सरकार इस बात की जांच कराए कि आखिर मस्जिद के अंदर पत्थर और पेट्रोल बम कैसे आए। जब वे पटल पर अपनी बात रख रहे थे तब जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने इसका विरोध कर दिया। बात रखने के दौरान बाधा होने की वजह से शशिभूषण मेहता गुस्सा हो गए। दोनों के बीच नोकझोंक होने लगी। इस पर स्पीकर ने संसदीय कार्यमंत्री से मामले पर जवाब देने को कहा। जहां मंत्री आलमगीर आलम ने सदन को बताया कि सरकार ने इस मामले को संज्ञान में ले लिया है।
नियुक्ति पर कांग्रेसी विधायकों ने पूछे सवाल
सदन में कांग्रेस के तीन विधायक राजेश कच्छप, नमन विक्सल कोंगाडी और इरफान अंसारी ने नियुक्ति में आरक्षण रोस्टर में हो रही गड़बड़ी पर सरकार से सवाल पूछा। विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि अब तक नियुक्तियों में एससी, एसटी और ओबीसी की रिजर्व सीटें खाली रह जाती हैं। लेकिन जब नयी नियुक्ति निकलती है तब सरकार एससी, एसटी और ओबीसी की बैकलॉग सीटों पर ध्यान नहीं देती है। वे सीटें खाली ही रह जाती हैं। वहीं नमन विक्सल कोंगाड़ी ने सिमडेगा में एससी, एसटी और ओबीसी की रिक्त सीटों में नियुक्ति करने का मामला उठाया। वहीं विधायक इरफान अंसारी ने उनकी बातों का समर्थन करते हुए सरकार से संज्ञान लेने को कहा।

 

 

हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-

https://chat.whatsapp.com/KgR5pCpPDa65iYZy1qW9jo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via