BJP:-पथराव के दौरान घायल हुए पत्रकार की नहीं ली किसी ने खोज खबर , बीजेपी के सचिवालय घेराव में हुए थे घायल
BJP
प्रेरणा चौरसिया
Drishti Now Ranchi
हेमंत हटाओ झारखण्ड बचाओ के नारे के साथ जिस तरह से बीजेपी के कार्यकर्ताओ ने सचिवालय घेराव की और कूच की थी। इस दौरान वह जितने भी लोग मौजूद थे वे उस दिन हुए हमले के भी साक्ष्य है।
शांति पूर्ण निकलने वाली बीजेपी के रैली में अचानक आक्रोश आगया और उन्होंने अपना आपा खो दिया जिसके बाद बता दे की पथराव शुरू हो गया , इसमें इण्डिया टीवी के पत्रकार जो की वहाँ पे कवरेज के लिए मौजूद थे उन्हें बहुत गंभीर चोट आई थी, आनन फानन में उन्हें गुरुनानक हॉस्पिटल ले कर जाया गया, जहाँ उनका उपचार हुआ।
जिनकी रैली उन्होंने नहीं लिया हाल चाल
जिस तरीके से बीजेपी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ये दावा करते है की उन्हें जनता की परवाह है लेकिन जिस तरीके से एक पत्रकार के घायल होने की खबर जंगल में लगी आग के जैसे फ़ैल गई , फिर भी किसी सांसद या फिर कोई नेता हाल चल लेने नहीं आये।
कैसी है अभी पत्रकार की हालत
जब उन्हें प्राथनिक उपचार दिया जा रहा था तो डॉक्टरों को उनके सर पे आई चोट का अंदाजा नहीं लगा था, उस दिन डॉक्टरों ने 10 स्टीच लगा कर उन्हें आराम करने की सलाह के साथ घर वेज दिया था, लेकिन पत्रकार से लगातर अपडेट लेने के बाद हमे ये मालूम चला की उनको कभी अंदुरनी चोट आई है और उनके सर पे 10 टांके लगे है , डॉक्टरों ने सिटी स्कैन करने की सलाह दी है ।
कही ख़ुशी तो कही गम का है माहौल
कही न कही हमे ये देखने को मिल रहा है की रैली के दौरान जिस तरीके से लोग घायल हुए है । इसके बावजूद बीजेपी के नेता खुश है लेकिन उस आक्रोशित रैल्ली के दौरान जिनको भी चोट लगी है उनके परिवार वालो के लिए गम का माहौल है । रैली सफल न होने के बाद अब इंतजार है की सरकार इस मामले को किस रूप में लेती और आने वाले समय में जनता पे क्या प्रभाव पड़ता है ।
हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-