WhatsApp Image 2021 11 14 at 10.33.21 AM

धारदार हतियार से गला रेत कर बीजेपी युवा मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव की हत्या !

पलामू// हरिहरगंज थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बीजेपी युवा मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव की हत्या कर दी है ।सुमित की हत्या धारदार हथियार किया गया है . बताया जा रहा है की धारदार हतियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई है । मृतक सुमित श्रीवास्तव

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इन्हे भी पढ़े :- 1971 के युद्ध की 50 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रामगढ़ में कई कार्यक्रम इस अवसर पर पूरे देश में 16 दिसंबर 2020 से 15 दिसंबर 2021 तक स्वर्णिम विजय उत्सव समारोह का हो रहा है- एस आर सी डिप्टी कमांडेंट

का शव को एनएच-98 के पास बरामद किया गया है। पुलिस पुरे मामले की जाँच में जुट चुकी है। कायष लगाए जा रहे है की आपसी दुश्मनी की वजह से हुई है हत्या।

इन्हे भी पढ़े :- होल्डिंग के लिए करनी पड़ रही है पैरवी, कंपनी को हटाने की उठा रहे है मांग पार्षद ओमप्रकाश।

Share via
Send this to a friend