20241214 153215

बोकारो में हुए भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत जिसमें एक ही परिवार के चार लोग

बोकारो में हुए इस भीषण सड़क हादसे से पूरा झारखंड स्तब्ध है साथी इस दुखद घटना के लिए मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार के प्रति 57 जताई है और इस दुख के घड़ी में ईश्वर से प्रार्थना की है कि उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति दे

 

बोकारो  रामगढ़ एनएच 23 पर शुक्रवार रात को हुए  भीषण सड़क  हादसे में 6 लोगो की मौत हो गई। वही इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से  घायल है घायलों में दो बच्चे के साथ एक महिला भी शामिल है  साथ ही ट्रेक्टर ड्राइवर भी घायल हो गया है। बोलेरो में सवार मृतकों में एक ही परिवार के चार लोग है और  यह हादसा बोकारो रामगढ़ एनएच 23 के कसमार थाना क्षेत्र के चटनियां रोड के पास हुआ है।

बताया जा रहा है की फोरलेन सड़क निर्माण कार्य करने वाली हाईवा की टक्कर पहले गोबर लदे ट्रेक्टर से हो जाती है जिससे ट्रैक्टर का ड्राइवर दूर जा गिरता है वही ट्रेक्टर पर सवार मजदूर सुखसागर नायक की गोबर में दब जाता है जिसके बाद जेसीबी से गोबर को हटाया जाता और गोबर में दबे मजदूर को बाहर निकाला जाता है लेकिन तबतक मजदूर की मौत हो जाती है।

 

मृतक स्थानीय निवासी था। वही इस घटना के बाद जाम लग जाता है और स्थानीय लोग भी आक्रोशित हो जाते है जिससे सड़क जाम हो जाता है। नेशनल हाईवे 23 में वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। जाम के दौरान सीमेंट लदा एक ट्रक चटनियां रोड पर खड़ा था इसी दौरान तेज गति से बोकारो की तरफ से आ रही एक बोलेरो के द्वारा जोरदार टक्कर मार दी जाती है जिससे बोलेरो में सवार आठ लोगो में से पांच लोगो की मौत घटना स्थल पर ही हो जाती है और तीन गंभीर रूप से घायल हो जाते है घायलों के इलाज को लेकर रेफरल अस्पताल जैनामोड लाया जाता है जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया जाता है।

इस मामले में कुल 6 लोगो की मौत हो जाती है। मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे है जो रामगढ़ जिला के गोला थाना क्षेत्र के सुतरी गांव के निवासी बताए जा रहे है, सभी बोकारो के चंद्रपुरा स्थित फुलवारी गांव में एक मुंडन कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। घटना के बाद कसमार थाना पुलिस सहित अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और देर रात को जाम को हटाया गया और यातायात को सामान्य किया गया।

इस घटना के बाद स्थानीय लोगो में आक्रोश है। लोगो की मांग है की यहां आए दिन सड़क हादसा होते रहता है ऐसे में प्रशासन से कई बार स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की ताकि गाड़ियों की रफ्तार में लगाम लग सके लेकिन ऐसा अबतक नही हुआ जबकि यहां कई घटना घट चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via