बोकारो पुलिस(Police) को सफलता
Bokaro police
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!बोकारो पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर माराफारी पुलिस और बालीडीह पुलिस के संयुक्त रूप से छापेमारी कर खड़ी कार से देशी पिस्टल व बम बनाने का सामान बरामद किया।
ऑपरेशन नन्हे फरिस्ते(operation little angel) में दो और नाबालिक बच्चो को बचाया गया
एनएच किनारे सिवनडीह के पास खड़ी गाड़ी संख्या JH09AC-1693 से किया बरामद, मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी मकदूमपुर निवासी जमीन कारोबारी असलम की बताई जा रही है,
हेमंत सरकार सरकार खनिज संपदाओं को लूटने और लुटाने में लगी है। बाबूलाल मरांडी (BABULAL MARANDI)
पुलिस मौके से गाड़ी, देशी कट्टा व बम बनाने का सामान अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई। घटना माराफारी थाना क्षेत्र के सिवनडीह की है






