सुखदेवनगर थाना प्रभारी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन(breach of privileged) का प्रस्ताव की मांग स्पीकर से ।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
रिपोर्ट : अनमोल कुमारी गोश्वामी
Ranchi : मांडर विधायक बंधु तिर्की ने सुखदेव नगर थाना प्रभारी ममता कुमारी के विरुद्ध प्रिवलेज यानी विशेषाधिकार हनन ( breach of privileged ) का मामला चलाने की मांग की है. बंधु तिर्की ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में कहा कि 16 मार्च की सुबह 9:30 बजे हरमू गंगा नगर स्थित नवीन सरना कॉलेज छात्रावास में करीब 200 की संख्या में असामाजिक तत्वों द्वारा हॉस्टल में उपद्रव मचाया गया. छात्रावास की चारदीवारी को भी पूरी तरह तोड़ दिया गया और छात्रों के साथ मारपीट की गई. वहां पर रहने वाले छात्रों को छात्रावास खाली करने के लिए कहा गया. छात्रों का राशन सामग्री एवं वस्त्रों को कुएं में फेंक दिया गया था. इस घटना की सूचना छात्रों द्वारा सुखदेव नगर थाना प्रभारी को फोन पर दी गई. जिसके बाद भी थाना प्रभारी ममता कुमारी ने इस मामले में कोई कार्रवाई नही की, बल्कि उल्टा छात्रों को फटकार लगाते हुए लिखित शिकायत करने पर जोर दिया गया . इस मामले को लेकर राज्य के कई विधायक छात्रों से मिले है और उन्हें सांत्वना दिया है । अब देखना है की यह मामला अब किसी ओर जाता है।



