बुढ़मू पुलिस ने फरार टीएसपीसी नक्सली घर चिपकाया इश्तहार।
बुढ़मू पुलिस ने फरार टीएसपीसी नक्सली घर चिपकाया इश्तहार।
रांची : बुढ़मू पुलिस व पिपरवार पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को टीएसपीसी का फरार नक्सली व बुढ़मू थाना कांड संख्या 30/21 का फरार वारंटी मनोज मुंडा पिता अर्जुन मुंडा, के घर हुसीर नागडुवा थाना पिपरवार स्थित मकान में इस्तेहार चिपका कर न्यायालय में आत्मसमर्पण करने का आह्वान किया है….
नक्सलियों ने डेढ़ टन विस्फोटकों से लदी ट्रक लूटी, झारखंड-ओडिशा बॉर्डर पर पुलिस अलर्ट
मनोज मुंडा धारा 302 भादवि, 27 आर्म्स एक्ट, एवं 17 सी एल ए एक्ट का फरार नक्सली है।जिसे पुलिस को वर्षों से तलाश है…..
पलामू में पुलिस-नक्सली मुठभेड़: टॉप नक्सली कमांडर तुलसी भुइयां ढेर, SLR राइफल बरामद
गाजे बाजे के साथ चिपकाए इश्तहार के बाद बुढ़मू थाना प्रभारी रितेश कुमार ने परिजनों से बात कर सरकार द्वारा चलाए गए सरेंडर पॉलिसी नीति से अवगत कराया और अभियुक्त मनोज मुंडा को यथाशीघ्र न्यायालय में सरेंडर करने के लिए प्रेरित किया…
मौके पर थानाप्रभारी रितेश कुमार के साथ साथ पु.अ नि रवि रंजन कुमार,एवं पिपरवार थाना के पु अ नि अंजनी कुमार सहित सशस्त्र बल मुख्य रूप से शामिल थे……..