SmartSelect 20210714 183645 WhatsApp

डुमरी के तिरंगा मोड़ के लक्ष्मी चौक में मिला लावारिस चाइना बैटरी का गुच्छा, लोगों में टाइम बम होने की आशंका से दहशत.

गिरीडीह : डुमरी के नक्सल प्रभावित उत्तराखंड के ससारखो पंचायत के तिरंगा मोड़ स्थित सरिया जानेवाली पथ स्थित लक्ष्मी चौक में सड़क किनारे लावारिस रूप में चाइना पेंसिल बैटरी के गुच्छ पड़े रहने के कारण लोगों में दहशत देखा गया। ग्रामीणों की आशंका थी कि  नक्सलियों द्वारा कहीं टाइम बम तो सड़क के किनारे नहीं फेंक दिया गया है। सड़क किनारे पड़े  बैटरी गुच्छ की की चर्चा आसपास गांव में फैल गई तथा लोग सड़क किनारे पड़े बैटरी गुच्छ को  देखने के लिए आने लगे ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ग्रामीणों द्वारा इस बात की जानकारी डुमरी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजू मुंडा सदल बल तिरंगा स्थित लक्ष्मी चौक पहुंचकर लावारिस पड़े बैटरी गुच्छ को जप्त कर लिया। इस संबंध में थाना प्रभारी राजू मुंडा ने बताया कि इस प्रकार के बैटरियों का प्रयोग बड़े चार्जर तथा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में किया जाता है। उन्होंने टाइम होने की बात से साफ इनकार करते हुए कहा कि पुलिस यह पता लगा रही है कि किसके द्वारा इस प्रकार के बैटरियों को सड़क किनारे फेक गया। कहा कि पुलिस सभी एंगल से जांच शुरू कर दी है।

गिरिडीह, दिनेश

Share via
Send this to a friend