Img 20201217 Wa0044

पत्रकार के पक्ष में विभिन्न संगठनों का धरना.

गिरिडीह, दिनेश.

गिरीडीह : सरिया सीओ के इशारे पर उनके रिश्तेदारों के द्वारा सरिया के एक निजी चैनल के पत्रकार आदित्य पांडेय पर सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से किए जा रहे मानसिक हमला के खिलाफ बगोदर- सरिया अनुमंडल कार्यालय परिसर में गुरुवार को अनुमंडलीय पत्रकार एकता संघ के बैनर तले सांकेतिक धरना दिया गया। इसका समर्थन विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के साथ पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजयुमो के जिलाध्यक्ष आशिष कुमार उर्फ बोर्डर उपस्थित थे। धरना के माध्यम से सरिया के सीओ का तबादला किए जाने एवं पत्रकार पर रिश्तेदारों के द्वारा सोशल मीडिया के पोस्ट के माध्यम से किए जा रहे मानसिक प्रताड़ना की जांच व दो दोषियों पर कार्रवाई करने के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से जारी हमले को बंद करने की मांग की गई। ऐसा नहीं होने पर जिला मुख्यालय में आंदोलन करने की बात कही गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्रकार रामानंद सिंह व संचालन धर्मेन्द्र पाठक ने किया। बाद में मांगों से संबंधित एक ज्ञापन एसडीएम राम कुमार मंडल को सौंपा गया। साथ हीं एसडीएम से मामले में उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है। एसडीएम ने इसके लिए पत्रकारों को आश्वस्त किया है। इधर धरना के समर्थन में बैठे भाजपा, भाकपा माले, आजसू, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस सहित सामाजिक संगठनों से जुड़े नेताओं व कार्यकर्ताओं सहित पंचायत प्रतिनिधियों ने एक स्वर में सरिया सीओ की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि यहां सभी काम पैसे से होते हैं, जो काम 6 महीने में नहीं हुआ वह काम पैसे देने पर 6 घंटे में हीं हो जाते हैं। दाखिल खारिज से लेकर आय, जाति और आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के लिए पैसे देने पड़ते हैं। मुख्य अतिथि भाजयुमो जिलाध्यक्ष आशिष कुमार उर्फ बोर्डर ने दो टूक में कहा कि सरिया सीओ का तबादला एक सप्ताह में नहीं होता है तब आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने सरिया सीओ की सरिया में नियुक्ति पर भी सवाल खड़ा किया है। कहा है कि सीओ ने जब सरिया के मूलवासी से शादी कर लीं तब उनका यहां सीओ के पद पर बना रहना भी उचित नहीं है।

मौके पर पूर्व प्रमुख कुमूद जैन, जिप सदस्य अर्जुन आर्य, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण रविदास, आजसू नेता धर्मपाल महतो, विरेन्द्र यादव, भाकपा माले नेता जिम्मी चौरसिया, भाजपा नेता बबलू मंडल, पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मण मंडल, कुंजलाल साव सहित पत्रकारों में श्री प्रसाद बर्णवाल, रामानंद सिंह, संदीप तर्वे, शेखर सुमन, लक्ष्मी नारायण पांडेय, किशुन प्रसाद, परमानंद बर्णवाल, राजेश पांडेय, आशिफ अंसारी, रणवीर बर्णवाल, कुमार गौरव, बिट्टू खान, अशोक यादव, सोहन लाल, आदित्य पांडेय, देवाशीष बादल, रवीन्द्र पांडेय, राज रवानी, लखदेव वर्मा आदि मुख्य से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via