Img 20201228 Wa0002

जनता दरबार में पीडीएस दुकानदार द्वारा राशन नहीं देने का मामला.

सिमडेगा, शंभू कुमार सिंह.

सिमडेगा : डीसी ने जनता दरबार में आए फरियादियों के आवेदन पर तत्काल पहल करने का निर्देश देते हुए आवेदनों को संबंधित विभाग को अग्रसारित किया। उपायुक्त सुशांत गौरव ने सोमवारी जनता दरबार के माध्यम से आम-जनों की समस्याओं से रू-ब-रू हुये। थाना सिमडेगा डिपाटोली के लक्ष्मी केशरी ने पीडीएस दुकानदार के द्वारा राशन नहीं देने की बात कही। उन्होने बताया कि लाल राशन कार्ड होने के बावजूद राशन दुकानदार डुंगडुग के द्वारा राशन नहीं दिया जा रहा है। उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को जांच एवं आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। केश्वर मांझी ग्राम सभा अध्यक्ष ने राजस्व ग्राम अवगा पंचायत पिड़ियापोंछ में गलत तरीके से किये गए जल सहिया चयन की जांच कराने से संबंधित आवेदन दिया।

उपायुक्त ने कार्यपालक दण्डाधिकारी को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए 5 जनवरी तक प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया। रानीकुदर पंडरीपानी के नारायण प्रसाद ने स्वंय के रैयती भूमि में अवैध मकान बनाने वालों पर कार्रवाई करने हेतु आवेदन दिया। उपायुक्त ने कार्यपालक दण्डाधिकारी मो0 शहजाद परेवज को जांच एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए 5 जनवरी तक प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया। कोलेबिरा की द्रोपदी देवी ने बताया कि परिवार के सदस्यों के द्वारा बिना जमीन का बटवारा किये अवैध रूप से जमीन की बिक्री की जा रही है।

उपायुक्त ने सीओ कोलेबिरा को मामले की जांच करते हुए जमीन बटवारा से संबंधित मामले का निष्पादन करने का निर्देश दिया। पंडरीपानी बेलटोली के ग्रामीणों ने सिंचाई हेतु डीप बोरिंग एवं जल मीनार के संबंध में आवेदन दिया। उपायुक्त ने जनता दरबार मे आये सभी आवेदनों को अग्रसारित करते हुए संबंधित पदाधिकारी को ससमय कार्रवाई करते हुए अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via