CBI

हेमंत सोरेन CBI से जाँच करने की अनुशंसा करे या नैतिकता के तौर पर इस्तीफा दे। दीपक प्रकाश

झारखण्ड बीजेपी के अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने आरोप लगाया है की झारखण्ड में भ्रष्टाचार का अंबार है पूजा सिंघल मलमल की पूरे प्रकरण की जांच हेमंत सोरेन CBI से जाँच करने की अनुशंसा करे या नैतिकता के तौर पर इस्तीफा  दे। क्युकी खान सचिव भले ही पूजा सिंघल हो लेकिन खान विभाग के मंत्री खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन है।  ये बातें आज  एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दीपक प्रकाश ने कही। 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

 

उन्होंने कहा की भ्रष्टाचार के पीछे सरकार है लिप्त है  क्योंकि सरकार की खान सचिव पूजा सिंघल और मंत्री मुख्यमंत्री खुद है और cm इससे भाग नही सकते , ED से अनुरोध है की जांच का दायरा बढ़ाये  राज्य के DMO भी इसमें लिप्त है वही सभी जगह मीडियेटर का काम करते थे। 
दीपक प्रकाश ने कहा की झारखण्ड में पहाड़ पर पहाड़ खत्म हो रहे है खूब जोर से अवैध उत्खनन हुआ है कौन कौन नेता और पुलिस  और कौन से प्रशासनिक अधिकारी इसपे लिप्त है इसकी जांच हो , उन्होंने यह भी कहा की जब जब कांग्रेस ली सरकार बनती है तो लूट होता है कांग्रेस भी बराबर की भागीदारी होती  है  मधु कोड़ा काल  में मधु कांग्रेस खा गयी और कोड़ा बेचारे मधु कोड़ा को मिल रहा है 
उन्होंने कहा की खान सचिव के 25 ठिकानों पर छापा पड़ा है और 150 करोड़ से ऊपर निवेश  के दस्तावेज भी मिले है उन्होंने कहा की केंद्र की मोदी जी की सरकार भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा रही है  जहाँ भ्रष्टाचार की जड़ मजबूत हो रही है वहां यह कार्यवाही हो रही है
Share via
Send this to a friend