केंद्र सरकार का बजट सबसे फ्लॉप बजट: गुलाम अहमद मीर कांग्रेस प्रभारी झारखंड।
केंद्रीय बजट पर कांग्रेस का तीखा प्रहार, कांग्रेस ने लगाया केंद्रीय बजट पर भाजपा पर आरोप।

रांची:केंद्र सरकार के द्वारा बजट पास होने के बाद राजनीतिक बयान बाजी तेज हो चुका है वहीं केंद्र सरकार इस बजट को अब तक का सबसे बेस्ट बजट कह रही है विपक्ष इस बजट को फ्लॉप बजट और चुनावी बजट कह रहा है झारखंड प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने इस बजट को सबसे ज्यादा फ्लॉप बजट बताया….
वही झारखंड को अनदेखी करने वाली बजट के रूप में बताया उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों से झारखंड राज्य केंद्र सरकार को कम रेवेन्यू नहीं देते रहा है इसके बावजूद झारखंड राज्य को केंद्र सरकार ने अनदेखी करते हुए झारखंड का हित में कोई बजट पेश नहीं किया गया मकायदा गठबंधन की सरकार लगातार 1.36 करोड़ रूपया की बकाया राशि मांग कर रही है लेकिन केंद्र सरकार अनसुनी करते हुए नजर आ रहा है केंद्र सरकार से निवेदन है कि बकाया राशि झारखंड का जल्द से जल्द उन्हें दिया जाए ताकि झारखंड के जनता का विकास में तेजी आए……