State Congress organized pre-budget discussion and discussion regarding upcoming municipal elections, Congress in-charge Ghulam Ahmed Mir present.

केंद्र सरकार का बजट सबसे फ्लॉप बजट: गुलाम अहमद मीर कांग्रेस प्रभारी झारखंड।

केंद्रीय बजट पर कांग्रेस का तीखा प्रहार, कांग्रेस ने लगाया केंद्रीय बजट पर भाजपा पर आरोप।

Screenshot 2024 09 30 17 17 13 311 com.whatsapp copy 1280x648
Central government’s budget is the most flopped budget: Ghulam Ahmed Mir, Congress in-charge Jharkhand.

रांची:केंद्र सरकार के द्वारा बजट पास होने के बाद राजनीतिक बयान बाजी तेज हो चुका है वहीं केंद्र सरकार इस बजट को अब तक का सबसे बेस्ट बजट कह रही है विपक्ष इस बजट को फ्लॉप बजट और चुनावी बजट कह रहा है झारखंड प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने इस बजट को सबसे ज्यादा फ्लॉप बजट बताया….

indian national congress

वही झारखंड को अनदेखी करने वाली बजट के रूप में बताया उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों से झारखंड राज्य केंद्र सरकार को कम रेवेन्यू नहीं देते रहा है इसके बावजूद झारखंड राज्य को केंद्र सरकार ने अनदेखी करते हुए झारखंड का हित में कोई बजट पेश नहीं किया गया मकायदा गठबंधन की सरकार लगातार 1.36 करोड़ रूपया की बकाया राशि मांग कर रही है लेकिन केंद्र सरकार अनसुनी करते हुए नजर आ रहा है केंद्र सरकार से निवेदन है कि बकाया राशि झारखंड का जल्द से जल्द उन्हें दिया जाए ताकि झारखंड के जनता का विकास में तेजी आए……

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via