Chatra

Chatra: आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में अबुआ आवास हेतु आवेदन सर्वधिक प्राप्त हुए।

 

Chatra: चतरा  जिले के चार प्रखंडों के पंचायत एवं नगर परिषद क्षेत्र में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन में नगर परिषद एवं पंचायत स्तरीय शिविर में 4508 आवेदन प्राप्त हुए, 1228 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया.

आयोजित शिविर में फूलो झनोन आशीर्वाद अभियान, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना, अबुआ आवास योजना, गुरुजी स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना, बिरसा सिंचाई सहकारी सर्वाधन योजना समेत अन्य योजनाओं से विभिन्न वर्गों के हजारों हितग्राही लाभान्वित हो रहे हैं। कार्यक्रम में ऑन द स्पॉट समस्याओं से संबंधित मामले का निष्पादन भी किया जा रहा है.

आज के शिविर में गिद्धौर प्रखंड के बारिसाखी पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में कुल 551 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 93 आवेदनों का ऑन-स्पॉट निष्पादन किया गया, जबकि सर्वाधिक 305 आवेदन अबुआ आवास योजना के लिए प्राप्त हुए. हंटरगंज प्रखंड के खुटीकेवाल खुर्द पंचायत में 1323 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें 464 आवेदनों का निष्पादन किया जा चुका है, जबकि अबुआ आवास के लिए 793 आवेदन प्राप्त हुए हैं. नगर परिषद क्षेत्र चतरा वार्ड विकास केंद्र ट्रेंचिंग ग्राउंड-03 में आयोजित कार्यक्रम में 162 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 31 आवेदनों का निष्पादन कर दिया गया है. पत्थलगडा प्रखंड के बरवाडी पंचायत में 822 आवेदन प्राप्त हुए हैं, 338 आवेदनों का निष्पादन किया गया है, जबकि अबुआ आवास के लिए सबसे अधिक 357 आवेदन प्राप्त हुए हैं. लावालौंग प्रखंड के सिलदाग पंचायत में 1650 आवेदन प्राप्त हुए हैं जबकि 302 आवेदनों का निष्पादन किया गया है. जिसमें अबुआ आवास योजना के लिए 1164 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

30.11.2023 को चतरा प्रखंड के सिकिद पंचायत, इटखोरी प्रखंड के इटखोरी पंचायत, सिमरिया प्रखंड के कसारी पंचायत, टंडवा प्रखंड के नवाडी उर्फ ​​तेलियाडीह पंचायत, प्रतापपुर प्रखंड के हुमाजांग पंचायत, हंटरगंज प्रखंड के दाहा पंचायत में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. आमजनों से अपील है कि अधिक से अधिक लोग सरकार द्वारा चलायी जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ उठा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via