Chatra15 एकड़ में फैला अफीम की खेती को किया गया नष्ट
Chatra
Prerna Chourasia
Ranchi , Drishti Now
पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को सदर थाना क्षेत्र के कई गांवों में अफीम खेती के विरुद्ध अभियान चलाया गया। एसडीपीओ अविनाश कुमार गुरुवार की सुबह लाव लश्कर के साथ सदर थाना क्षेत्र के कच्चा व केदमा गांव से सटे पहाड़ी एवं जंगली क्षेत्रों में पहुंच कर जंगली इलाकों में लगभग 15 एकड़ भूमि पर लगाए गए अफीम की खेती को नष्ट किया।
इसके साथ साथ खेती तस्करी करने वाले लोग का भी पता पुलिस के हाथ नहीं लगा | एसडीपीओ ने उपरोक्त गांव के ग्रामीणों को अफीम की खेती नहीं करने की सलाह दी। उन्होंने ग्रामीणों को अफीम की खेती के दुष्परिणाम के बारे में भी बताया। इसके साथ साथ टीम में सदर थाना प्रभारी लव कुमार एवं सैट के जवान शामिल थे |