चतरा में अज्ञात अपराधियों ने बाइक सवार को मारी गोली,घायल
चतरा ब्यूरो चंद्रेश शर्मा
चतरा। लावालौंग थाना क्षेत्र के हाहे जंगल मे बाजार से घर लौट रहे बाईक सवार को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। जिसमे बाईक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। युवक को पीठ में गोली मारी गई है जो सीने से बाहर निकल गया है। जिसके बाद घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए स्थानीय प्रथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र ले गए। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए घायल को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में उपचार शुरू होने के बाद घायल की स्थिति स्थिर बनी हुई है। जख्मी सिलदाग गांव निवासी विजय तुरी ने पूरे मामले में गांव के ही कुछ लोगों पर घटना को अंजाम दिलाने का आरोप लगाया है। कहा है कि वह सप्ताहिक बाजार से सामान खरीद कर मोटरसाइकिल से अपने गांव सीलदाग जा रहा था। इसी दौरान हाहे जंगल में पहले से घात लगाए हमलावरों ने पीछे से उसे गोली मार दी। उसका लंबे समय से भूमि विवाद चल रहा है। इसी मामले को लेकर पूर्व में ही कुछ ग्रामीणों ने उसे गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी। इधर पुलिस ने कहा है कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है। प्राथमिकता के आधार पर घायल को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है। जांच के बाद जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।