20251221 211800

चतरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 18 एकड़ अवैध अफीम की खेती नष्ट

चतरा : चतरा जिले में नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक श्री सुमित कुमार अग्रवाल के निर्देश पर आज जिले में अवैध अफीम (पोस्ता) की खेती के उन्मूलन के लिए चलाए गए अभियान में कुल लगभग 18 एकड़ वन भूमि पर की जा रही अवैध खेती को नष्ट कर दिया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अभियान के दौरान कुंदा थाना क्षेत्र के ग्राम हेसातू में 3 एकड़ तथा लावालौंग थाना क्षेत्र के कोटारी गांव में करीब 15 एकड़ अवैध अफीम की फसल को शुरुआती अवस्था में ही पूरी तरह से नष्ट किया गया। यह कार्रवाई वन भूमि पर हो रही गैरकानूनी गतिविधि को रोकने के उद्देश्य से की गई।

पुलिस टीम अवैध खेती में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान कर रही है और उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत सख्त कार्रवाई की जा रही है।

चतरा पुलिस ने आमजन से अपील की है कि अवैध अफीम की खेती न करें और न ही किसी को ऐसी गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्त होने दें। पुलिस ने कहा कि नशीले पदार्थों की खेती और तस्करी समाज के लिए घातक है, इसलिए इसमें पुलिस का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल नजदीकी थाने या पुलिस को दें।

यह अभियान झारखंड पुलिस की नशीले पदार्थों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा है, जिसके तहत जिले को नशामुक्त बनाने के प्रयास लगातार जारी हैं।

Share via
Share via