20201130 215359

चतरा पुलिस को अवैध कोयला उत्खनन के विरुद्ध बड़ी सफलता हाथ लगी.

चतरा, संजय.

चतरा : चतरा पुलिस को अवैध कोयला उत्खनन के विरुद्ध बड़ी सफलता हाथ लगी है। अवैध रूप से कोयला उत्खनन के उद्देश्य से भेजे जा रहे विस्फोटक का खेप जिले की सिमरिया थाना पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस को यह सफलता एसपी ऋषभ झा के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष नक्सल विरोधी अभियान के दौरान हाथ लगी है। विस्फोटक के साथ पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार एसपी के निर्देश पर सिमरिया थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित पीरी इलाके में पुलिस, सीआरपीएफ व झारखंड जगुआर के अधिकारियों व जवानों के द्वारा संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा था। अभियान के दौरान ही संदेह के आधार पर जवानों ने एक बाइक सवार को रोककर उसकी तलाशी ली। तलाशी के क्रम में युवक के पास से सुरक्षाबलों ने 50 पावर जिलेटिन, 54 डेटोनेटर, साढ़े 6 किलो अमोनियम नाइट्रेट व तस्करी में प्रयुक्त बजाज पल्सर बाइक जप्त किया।

थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने बताया कि विस्फोटक के साथ पकड़ा गया बाइक सवार तस्कर राजकुमार साव तिलरा से अपने गांव मनातू विस्फोटक लेकर जा रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि युवक को अवैध रूप से विस्फोटक सप्लाई करने वाला तिलरा गांव निवासी जितेंद्र साव नामक सप्लायर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि हजारीबाग का एक अन्य सप्लायर फरार है। जिसकी गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर अवैध रूप से विस्फोटक खरीद कर कोयला का अवैध उत्खनन करने के उद्देश्य से ले जा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via