20250919 204106

देश विरोधी वांगचुक का समर्थन कर रहे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन : बाबूलाल मरांडी

1

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा लद्दाख में गिरफ्तार देश द्रोही वांगचुक के पक्ष में दिए गए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी।

RI Tikakaran Banner 6x4 02 page 001

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इंडी गठबंधन की राज्य सरकारों ने देशद्रोहियों को पनाह देने,समर्थन और संरक्षण देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। झारखंड भी आज देश द्रोहियों का स्लीपर सेल बन चुका है। आए दिन जांच एजेंसियां राज्य से देशद्रोही आतंकियों को गिरफ्तार कर रही। आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बयान से यह सच्चाई सामने आ गई है।

RI Tikakaran Banner 6x4 03 page 001

बाबूलाल ने कहा कि कथित सामाजिक कार्यकर्ता, पर्यावरण संरक्षण की आड़ में देश को खंडित करने की साजिश रच रहे सोनम वंगचुक ने भड़काऊ भाषण के जरिए युवाओं को उकसाया, जिसके परिणामस्वरूप आगजनी और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान तो हुआ ही, जानहानि भी हुई।

RI Tikakaran Banner 6x4 01 page 001

उन्होंने कहा कि इसकी मानसिकता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वांगचुक ने वीडियो जारी कर कहा था कि यदि चीन के सैनिक लेह लद्दाख की ओर से देश में घुसने की कोशिश करेगा, तो वे चीन को रास्ता दिखाने का काम करेंगे।

Banner Hoarding

बाबूलाल ने कहा कि 2007 में जब केंद्र में यूपीए की सरकार थी, तब प्रशासन ने वांगचुक पर विदेशी धन का दुरुपयोग कर देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने और चीन की मदद करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन को वांगचुक के वीडियो/बयानों को देखना सुनना और 2007 में लिखे गए लेह के मजिस्ट्रेट के पत्र को पढ़ना चाहिए।

SNSP Meternal Poster page 001

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन जनता को बताएं कि राष्ट्रविरोधी सोच रखने वाले का समर्थन करना कितना सही है? देशविरोधी गतिविधियों में संलिप्त वांगचुक का समर्थन कर मुख्यमंत्री जनता को क्या संदेश देना चाहते हैं ?

Share via
Send this to a friend