20201129 191951

चाइल्ड लाइन नें बाल विवाह होनें से रोका.

चतरा, संजय.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चतरा : चतरा जिले में एक बार फिर बाल विवाह का मामला प्रकाश में आया है। जिस पर संज्ञान लेते हुए चाइल्ड लाइन सब सेंटर के लीडर और टीम के सदस्यों ने सिमरिया थाना क्षेत्र के दुंदवा गांव मे पहुंचकर विवाह हो रुकवा दिया। जानकारी के मुताबिक चाइल्डलाइन सब सेंटर पर उसके हेल्पलाइन 1098 पर किसी अनजान शख्स का फोन आया। जिसमें उसने कहा कि एक 15 वर्ष की नाबालिक बच्ची का विवाह करवाया जा रहा है। शिकायतकर्ता ने कहा कि 30 नवंबर को उसकी शादी होनी है बच्ची का विवाह का कुछ रश्म पूरा भी कर लिया गया है।

इस बात की जानकारी मिलने के बाद चाइल्डलाइन की टीम सदस्यों ने शादी वाले घर में पहुंच गई जहां शादी की तैयारियां चल रही थी। सभी रिश्तेदार और परिजन मौजूद थे। शादी के घर में अचानक टीम के सदस्यों को देखकर बच्ची के परिजन काफी घबरा गए और कहा कि लड़की बालिग है। जब उसकी सर्टिफिकेट की जांच की गई तो पाया गया कि वह महज 15 वर्ष की ही है। सिमरिया पुलिस ने भी मामले को संज्ञान लेते हुए शादी पर प्रतिबंध लगा दिया। वहीं टीम के सदस्यों ने नाबालिग बच्ची को चाइल्डलाइन सेंटर चतरा ले गए। इस दरमियान बच्ची ने कहा कि वह आगे की पढ़ाई करनी चाह रही है और माता-पिता हमारी जबरन शादी करवा रहे हैं। इस शादी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं। जल्द ही इस बच्ची को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जाएगा।

इस बाबत टीम के लीडर फिल्मन बाखला ने कहा कि चतरा जैसे शहर में हमारी टीम ने कई बाल विवाह पर रोक लगाई है। छोटे छोटे बच्चियों की उम्र नहीं होने के बाद शादी के बंधन में बांध दिया जाता है। इसमें हमारी टीम ने सतर्कता दिखाते हुए अविलंब मामले पर कार्रवाई करते हुए नाबालिगों को इंसाफ दिला रही है। बाल विवाह एक कानूनन अपराध है और ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त सजा होनी चाहिए।

Share via
Send this to a friend