Img 20210215 Wa0042

सिनेमा हाॅल/मल्टीप्लेक्स को संचालन की अनुमति दी जाय : चैंबर.

राँची : लाॅकडाउन के दौरान से अब तक प्रदेश में बंद सिनेमा हाॅल/मल्टीप्लेक्स को संचालन की अनुमति देने हेतु झारखण्ड चैंबर ऑफ काॅमर्स ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है। चैंबर अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबडा ने कहा कि झारखण्ड में संक्रमण के घटते मामलों को देखते हेतु प्रदेश में मौजूदा छूट के साथ अब प्रायः सभी आर्थिक गतिविधियों के संचालन की अनुमति दी गई है। प्रदेश में अब सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यक्रम हो रहे हैं, यहां तक कि स्कूलों को खोलने के लिए भी सरकार द्वारा एसओपी जारी किया गया है। ऐसे में सिनेमा हाॅल/मल्टीप्लेक्स को बंद रखने का कोई औचित्य नहीं है।

उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में ओटीटी प्लेटफाॅर्म का प्रचलन काफी बढा है, ऐसे में सिनेमा हाॅल खुलने के बाद भी हाॅल को 100 प्रतिशत क्षमता के साथ चला पाना संभव नहीं है किंतु हाॅल खुलने से सिनेमा हाॅल के संचालक धीरे-धीरे अपना खर्च निकाल पायेंगे। चैंबर अध्यक्ष ने यह भी कहा कि सिनेमा हाॅल बंद होने के बाद भी संचालकों पर बैंक ऋण का ब्याज, इस्टैब्लिशमेंट काॅस्ट सहित अन्य की देनदारी बढती ही जा रही है जिस कारण 11 माह से भी अधिक अवधि से इस व्यापार में संलग्न व्यवसायी तथा उनके साथ बडी संख्या में रोजगार प्राप्त लोग भी आजीविका संकट का सामना कर रहे हैं। यदि अन्य व्यापार-उद्योग की भांति प्रदेश में बंद पडे सिनेमा हाॅल/थियेटर्स/मल्टीप्लेक्स को भी सभी सुरक्षा मापदंडों के अनुपालन के निर्देश के साथ ही आरंभ करने की अनुमति दी जाय, तब निश्चित ही परिस्थितियों में सुधार संभव है।

विदित हो कि गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार देश में 15 अक्टूबर 2020 से 50 फीसदी क्षमता के साथ सिनेमाघर खोले गये थे। हाल ही में इस निर्देश में संशोधन करते हुए दिनांक 1 फरवरी 2021 से सिनेमाघरों एवं थियेटर को सौ फीसदी उपस्थिति के साथ खोलने की अनुमति दे दी गई है। चैंबर द्वारा इस हेतु पूर्व में भी माननीय मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव को पत्राचार कर यह आग्रह किया है कि देश के अन्य राज्यों की भांति झारखण्ड में भी सिनेमा हाॅल/थियेटर्स/मल्टीप्लेक्स को संचालित करने की अनुमति प्रदान की जाय।

ट्रेड लाइसेंस कैंप का दूसरा दिन संपन्न
फेडरेशन चैंबर और रांची नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में नया ट्रेड लाईसेंस बनाने व लाइसेंस के रिन्यूअल हेतु आज पुनः चैंबर भवन में और बकरी बाजार में कैंप लगाया गया। आज संचालित कैंप में भारी संख्या में व्यवसायी ट्रेड लाइसेंस बनाने पहुंचे। सफल रूप से 45 व्यवसायियों का आवेदन जमा हो पाया जबकि 100 से अधिक व्यवसायी कागजी उलझनों में फंसे रहे। उक्त जानकारी चैंबर के सीविक एमिनीटी उप समिति चेयरमेन अमित शर्मा ने देते हुए कहा कि आज पुनः दस्तावेजों की कमी के कारण अधिक संख्या में लोग लाईसेंस बनाने से वंचित रह गये। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यवसायी परेशान हो रहे हैं, ऐसे में निगम को दस्तावेजों के सरलीकरण की दिशा में कार्रवाई करनी चाहिए।

चैंबर महासचिव राहुल मारू ने जानकारी दी कि व्यवसायियों की सुविधा के लिए मंगलवार, दिनांक 16 फरवरी को सुबह 10 से संध्या 4 बजे तक पुनः इस कैंप का संचालन चैंबर भवन के अलावा नाॅर्थ मार्केट रोड स्थित, रांची ब्रोकर एसोसियेशन के कार्यालय मोदी धर्मशाला में लगाया जायेगा। आज चैंबर भवन में आयोजित इस कैंप में चैंबर उपाध्यक्ष किशोर मंत्री, महासचिव राहुल मारू, कोषाध्यक्ष परेश गट्टानी, उप समिति चेयरमेन अमित शर्मा, सदस्य प्रमोद सारस्वत, राजीव प्रकाष चैधरी के अलावा भारी संख्या में व्यापारी सम्मिलित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via