20201109 134805

ग्रामीणों एवं ईसीएल की सुरक्षा टीम के बीच भिडंत..

Team Drishti.

धनबाद : निरसा ईसीएल मुगमा एरिया के कापासारा आउटसोर्सिंग कोलियरी में ग्रामीणों एवं ईसीएल की सुरक्षा टीम के बीच भिडंत हो गयी। ग्रामीणों ने सुरक्षा टीम की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया और गाड़ी को घेर लिया। उस गाड़ी में जीएम बीसी सिंह मौजूद थे। जवाब में जीएम सिंह के बॉडीगार्ड ने एक राउण्ड हवाई फायरिंग कर दी। आरोप है कि फायरिंग में गोली एक महिला की बायीं हाथ को छूकर निकल गयी। गुस्साए लोगों ने कोलियरी का उत्पादन व ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दी और धरना पर बैठ गये। लोग जीएम को हटाने की मांग कर रहे हैं।

घटना की सूचना पर निरसा, गलफरबाड़ी, कुमारधुबी पुलिस, ईसीएल सुरक्षा टीम एवं सीआईएसएफ टीम मौके पर पहुंच गयी है। ऑउटसोर्सिंग पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील हो गयी है।वही मौके पर घटनास्थल पर पहुँचे निरसा एसडीपीओ विजय कुशवाहा ने बताया कि पूरी घटना की जाँच पड़ताल किया जा रहा है फिलहाल जाँच में पता चला है कि आत्मरक्षा में महाप्रबंधक के सुरक्षाकर्मियों ने हवाई फायरिंग की है घायल व्यक्ति का डॉक्टर रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि कुछ महिलाएं सुबह कोलियरी कोयला चुनने गयी थी। इसी दौरान जीएम पहुंचे। कोयला चुनने से मना किया। विरोध करने पर बॉडीगार्ड से हवाई फायरिंग करा दी। जिसमें एक महिला घायल हो गयी। कहा कि हमलोग अब कापासारा से उस समय तक नही हटेंगे। जबतक जीएम बीसी सिंह तबादला न हो जाय।

वही इस पूरी घटना पर मुगमा जीएम विभाष चंद्र सिंह का कहना है कि सोमवार के सुबह हम कापासारा आउटसोर्सिंग चेकिंग के लिए गए थे। उसी दौरान कुछ लोगों ने मुझे घेर गाड़ी पर हमला कर दिया। जानलेवा हमला का प्रयास किया। बचाव में हवाई फायरिंग करनी पड़ी। फायरिंग में किसी को नुकसान नहीं हुआ है। ग्रामीणों द्वारा जो आरोप लगाया गया है वह गलत है साथ ही किसी हालत में देश के कोयला की चोरी हमारे रहते बर्दाश्त नही करेंगे। पूरी घटना को आपसी वर्चस्व से भी जोड़ कर देखा जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via