20201027 150115

सीएम हेमंत सोरेन नें जनता का समर्थन मांगा.

Team Drishti.

दुमका : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज दुमका विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मुझे आपको बहुत कुछ बताने की आवश्यकता है, इस राज्य में आप की सरकार है आज इस राज्य के मालिक आप लोग बन बैठे हैं. इसी बीच आप लोगों को चुनाव में इसलिए जाना पड़ा क्योंकि हम दो जगहों से चुनाव लड़े थे. आप लोगों ने कई बार दुमका से हमको चुनाव जिताया भी है और मुख्यमंत्री भी बनाया है. बरहेट के बारे में आपलोग को पता है कि बरहेट हमारे वीर सपूत सिद्धू कान्हू की जन्मभूमि है, और दुमका हमारी कर्मभूमि है इस नाते हमने फैसला लिया कि एक बार हम कम से कम हमारे राज्य और देश के लिए वीर पुरुष के धरती को भी सम्मान देना चाहिए. इसलिए हमने बरहेट को चुना और दुमका को छोड़ दिया.

आज हमारे इस सरकार में 50 विधायक हैं, 30 जेएमएम के, 17 विधायक कांग्रेस के और आरजेडी एनसीपी और मासस का विधायक मिलकर के हमलोग सरकार चला रहे हैं. झारखंड के 2 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं दुमका और बेरमो में. बेरमो विधानसभा सीट राजेंद्र सिंह के निधन हो जाने की वजह से खाली हो गया था इस वजह से बेरमो में भी चुनाव हो रहे हैं. और इस उप चुनाव से सरकार को इतनी मजबूती मिलेगी कि हमारी सरकार 5 सालों में जो भारतीय जनता पार्टी की जमात ने यहां के आदिवासी अल्पसंख्यक दलित पर जो अत्याचार किया है उस सबसे हम लोग पाई पाई का हिसाब लेंगे. उन लोगों ने किस तरीके से लगातार काले कानून पारित कर यहां के किसानों को यहां के अल्पसंख्यकों को यहां के दलितों को यहां के आदिवासियों पर शोषण करने का मनसा बनाया था, और आपने 2019 के विधानसभा चुनाव में उनको सत्ता से खदेड़ कर अपनी हक को बचाने का काम किया है. आज हमने यह निर्णय लिया है कि यहां के दलित, आदिवासी, अल्पसंख्याक, अनुसूचित जनजाति की सरकार में जो हिस्सेदारी है उसको हम देंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via