Img 20201031 Wa0054

गठबंधन सरकार सरकारी मशीनरी का कर रही है दुरुपयोग : दीपक प्रकाश.

Dumka, Shaurabh Sinha.

दुमका : दुमका और बेरमो में उपचुनाव होना है मौसम चुनावी है ऐसे में आरोप-प्रत्यारोप भी खूब हो रहे है। सियासी शोर खूब सुनाई दे रहा है। झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने दुमका के सुविधा होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में झामुमो पर आरोप लगाते हुए कहा कि जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है जेएमएम और कांग्रेस के उम्मीदवार की हार निश्चित लग रही है। अब तो झामुमो ने सरकारी मिशनरी का दुरुपयोग करना शुरू कर दिया है।

दुमका के डीडीसी अपने पदाधिकारी को बुला कर धमकी दे रहे हैं झामुमो के पक्ष में काम करने के लिए दवाब बना रहे हैं। बेरमो में पुलिस के अधिकारी भी बीजेपी कार्यकर्ताओं को धमकी दे रहे हैं। इन अधिकारी के संबंध मे चुनाव आयोग को साक्ष्य के साथ शिकायत दर्ज करा दी गई है। हमारी सरकार बनी तो ऐसे अधिकारी को कालापानी की सजा दी जाएगी। अधिकारी के द्वारा कार्यकर्ता को धमकी देने का सीधा सीधा अर्थ है कि जनता अब परिवर्तन चाहती है। दीपक प्रकाश ने कहा कि जब हार सामने नजर आ रही है तो वो लोग इस तरह की भूमिका बना रहे हैं।

जनता से जनादेश प्राप्त करने की कोशिश करनी चाहिए लेकिन ये सरकार तानाशाही कर रही है। सरकारी नियम कानून का गलत उपयोग कर रही है। अफसर को अपने पक्ष में काम करने के लिए बाध्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बताये कि दस माह के कार्यकाल में झारखंड के सड़क शिक्षा पानी की व्यवस्था के लिए कोन सा कार्य किया गया। वर्तमान हेमंत सरकार महिलाओं की सुरक्षा मामले में हर तरह से विफल हो गई। बड़े बड़े वादे कर सत्ता में आई हेमंत सरकार ने लोगों के साथ धोखा किया हैं इसलिए दुमका की जनता ने इस बार हेमंत सोरेन जी को सत्ता से बेदखल करने की ठान रखी है।

उन्होंने बताया कि आज शहर के विभिन्न वार्डों में घर घर जाकर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी लुईस मरांडी जी को ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट देने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान उत्साहित कार्यकर्ताओं एवं जनता के विश्वास को देखकर विश्वस्त हूं की दुमका विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via