CONGRESS

कांग्रेस(CONGRESS) के तीनो विधायकों को रेगुलर बेल विक्सल कोंगाड़ी, इरफ़ान अंसारी , राजेश कच्छप अब लौटेंगे झारखण्ड

CONGRESS  MLA

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

झारखण्ड के हेमंत सोरेन सरकार को गिराने की साजिश के आरोप में कांग्रेस के तीनों विधायकों को बेल मिल गयी है। कोलकत्ता हाई कोर्ट से उन्हें बेल मिली यह। यह बेल रेगुलर बेल है यानि तीन विधायक अब झारखण्ड वापस आ सकते है। गौरतलब है की बीते 30 जुलाई करीब 50 लाख कैश के साथ कोलकाता में गिरफ्तार किया गया था.

शान के साथ फाइनल में पहुँचा पाकिस्तान (Pakistan) कीवी को करारी शिकस्त दी

विधायकों पर आरोप था कि इन्होंने BJP से सौदेबाजी की है. इन विधायकों को कोलकाता में पुलिस ने करीब 50 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद इस मामले की जांच बंगाल CID को सौंप दी गई थी.इस मामले में कांग्रेस विधायक अनूप सिंह ने कैश कांड को लेकर अरगोड़ा थाने में जीरो एफआइआर दर्ज कराया था.

dr vijay kumar edited

इसमें कहा गया है कि कोलकाता में पकड़े गये विधायकों ने 10-10 करोड़ रुपये दिलाने का ऑफर दिया था. इसी जीरो एफआइआर के आधार पर पूरे मामले की जांच पश्चिम बंगाल सरकार ने सीआइडी को सौंप दी थी. इस मामले में विधायक अनूप सिंह से कोलकाता सीआइडी की टीम पूछताछ कर चुकी है. कोलकाता पुलिस ने धारा 420, 120 बी, 171ई के तहत मामला दर्ज किया़ था.

Share via
Send this to a friend