20250603 111637

देश में फिर बढ़ा कोरोना का कहर: 4000 के करीब एक्टिव केस, 24 घंटे में 4 मौतें, केरल बना हॉटस्पॉट

भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस ने चिंता बढ़ा दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के एक्टिव केस 4000 के करीब पहुंच गए हैं। 2 जून तक देश में कुल 3,961 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं, जबकि बीते 24 घंटे में 203 नए मामले सामने आए और 4 लोगों की मौत हुई। सबसे ज्यादा मामले केरल से सामने आए हैं, जो इस समय कोरोना का नया एपिसेंटर बन चुका है।

आंकड़ों के मुताबिक, केरल में 1,435 एक्टिव केस हैं, जो देश में सबसे ज्यादा हैं। यहां बीते 24 घंटे में 35 नए मामले दर्ज किए गए और एक मरीज की मौत हुई। इसके बाद महाराष्ट्र में 506 और दिल्ली में 483 एक्टिव केस हैं। दिल्ली में 24 घंटे में 47 नए मामले सामने आए, जो एक दिन में सबसे ज्यादा हैं। पश्चिम बंगाल में 339, गुजरात में 338, और कर्नाटक में 253 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं।

पिछले 24 घंटे में दिल्ली, केरल, तमिलनाडु और महाराष्ट्र में एक-एक मरीज की मौत हुई है। दिल्ली में एक 22 वर्षीय महिला, जो पहले से फेफड़ों की बीमारी से पीड़ित थी, की मौत दर्ज की गई। 1 जनवरी 2025 से अब तक देश में कोरोना से 32 मौतें हो चुकी हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल के अनुसार, पश्चिम और दक्षिण भारत से लिए गए नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग से पता चला है कि मौजूदा मामलों में बढ़ोतरी ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट्स LF.7, XFG, JN.1 और NB.1.8.1 के कारण हो रही है। हालांकि, ये वेरिएंट्स गंभीर बीमारी का कारण नहीं बन रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने NB.1.8.1 और LF.7 को निगरानी में रखे जाने वाले वेरिएंट्स के रूप में चिह्नित किया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से सतर्क रहने और मास्क पहनने, भीड़ से बचने और जरूरत पड़ने पर टेस्ट कराने की सलाह दी है। विशेषज्ञों का कहना है कि अधिकांश मामले हल्के हैं और मरीज होम आइसोलेशन में ठीक हो रहे हैं। कर्नाटक सरकार ने स्कूलों के दोबारा खुलने के मद्देनजर सर्कुलर जारी कर नियमित हाथ धोने, मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की सलाह दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via