मुख्यमंत्री के काफिले पर हमला करने की आरोपी पार्षद रोशनी खलखो को मिली जमानत.
राँची : मुख्यमंत्री के काफिले पर हमला करने की आरोपी पार्षद रोशनी खलखो सहित 8 लोगो को आज जमानत मिल गयी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले पर हमला करने की आरोपी पार्षद रोशनी खलखो सहित 8 लोगो को AJC 1 की कोर्ट से जमानत मिली है। वही रोशनी खलखो के द्वारा दायर जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 10-10 हज़ार के दो निजी मुचलकों पर जमानत मिली है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!गौरतलब है कि पार्षद रोशनी खलखो की जमानत के लिए कई दिनों से मेयर आशा लकडा और उप मेयर संजीव विजयवर्गीय प्रयासरत थे साथ ही इस को लेकर उन्होंने राज्यपाल से भी मुलाकात की थी।




