20210222 192047

स्कूल में परामर्श कैंप का आयोजन किया गया.

जामताड़ा : ऑपरेशन स्माइल द्वारा प्रगति रीजनल सोशल डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन के सहयोग से कुंडहित मुख्यालय स्थित मॉडर्न पब्लिक आवासीय स्कूल में परामर्श कैंप का आयोजन किया गया। कैंप के दौरान जन्मजात होठ और तालू कटे रोगियों का चयन आइक्यू सिटी हॉस्पिटल दुर्गापुर किए जाने वाले निशुल्क ऑपरेशन के लिए किया गया। शिविर के दौरान कुल 22 व्यक्ति एवं बच्चे संपर्क में आए थे।

काउंसिलिंग के बाद 8 लोगों का चयन ऑपरेशन के लिए किया गया। चयनित लोगों को 12 मार्च को ऑपरेशन के लिए ले जाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि ऑपरेशन स्माइल तथा प्रगति रीजनल सोशल डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन द्वारा माहव्यापी प्रचार प्रसार के उपरांत रविवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मॉडर्न पब्लिक आवासीय विद्यालय में परामर्श कैंप का आयोजन किया गया था।

कैंप में प्रगति के सचिव विजय कुमार मोहन मंडल के अलावे ऑपरेशन स्माइल के कैंप कोऑर्डिनेटर रोहित कुमार सिंह तथा अभिजीत चटर्जी, जिला परिषद सदस्य सह मॉडल पब्लिक आवासीय स्कूल के संचालक भजहरि मंडल तथा कुंडहित नाला फतेहपुर तथा सारठ प्रखंड से आए हुए रोगी और उनके परिजन उपस्थित थे।

जामताड़ा, कार्तिक सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via