20210222 202815

चिटफंड के नाम पर करोड़ों का धोखाधड़ी करने वाले दो गिरफ्तार.

जामताड़ा : कम समय में ज्यादा लाभ का लालच देकर चिटफंड के नाम पर करोड़ों का धोखाधड़ी करने वाले कंपनी के दो अधिकारियों को जामताड़ा पुलिस ने पकड़ा 5 साल से चल रहे थे फरार.बताया जाता है कि ओरियन इंडस्ट्रीज लिमिटेड के नाम पर कंपनी ने जामताड़ा और आसपास के इलाकों से करोड़ों रुपए की ठगी की है।

सोमवार को जामताड़ा थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर संजय कुमार ने 159/2016 की फरार वारंटी मोहम्मद कमाल कौसर जो जामताड़ा के नूर मोहल्ला एवं सलीमुद्दीन अंसारी को उनके पैतृक गांव जियाजोरी से गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि ये दोनों अभियुक्त ओरियन इंडस्ट्रीज चिटफंड कंपनी ( नन बैंकिंग ) डायरेक्टर थे। ये लोग नन बैंकिंग के माध्यम से लोगों का करोड़ों रुपया चुना लगा चुके हैं।

ओरियन कंपनी का एक और मास्टरमाइंड महफूज आलम अभी फरार चल रहा है। पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है। ओरियन इंडस्ट्रीज चिटफंड कंपनी के वर्कर ग्राहकों को 10 साल में तीन गुणा पैसा देने के नाम पर कंपनी में लोगों के पैसे निवेश करवाएं। निवेशक कम समय में ज्यादा लाभ का लालच से कंपनी चिटफंड में पैसे देते चले गए। कई निवेशकों का जब निवेश का समय पूरा हो गया और वह पैसे के लिए कंपनी के कार्यालय पहुंचे तब जाकर उन्हें सारी सच्चाई का पता चला।

उसके बाद ठगी के शिकार हुए लोगों ने थाने में मामला दर्ज कराया। पांच साल के बाद ये दो शातिर अपराधी गिरफ्तार हुए हैं। आगे थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि ये दोनों चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर अपने घर नूर मोहल्ला एवं सलीमुद्दीन अंसारी जियाजोरी गांव आए हुए हैं तो हमने तुरंत टीम गठित कर किसी को भनक भी नहीं लगने दिए दोनों को घर से गिरफ्तार कर लिया। मेडिकल जांच उपरांत दोनों अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिए गए हैं।

जामताड़ा, अजय सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via