20210213 152705

सीआरपीएफ के आई जी डॉ महेश्वर दयाल पहुचे निमियाघाट सीआरपीएफ कैम्प, जवानों को बढ़ाया हौसला.

गिरिडीह : आज सीआरपीएफ के आई जी झारखण्ड डॉ महेश्वर दयाल निमियाघाट स्थित सीआरपीएफ की 154वी बटालियन कैम्प पहुंचे। इस दौरान सीआरपीएफ के कई अधिकारियों ने उनके भव्य स्वागत किया, ततपश्चात वे जवानों के साथ बैठक करते हुए नक्सलियो के विरुद्ध चालाए जा रहे अभियानों में तेज़ी लाने हेतु के टिप्स दिए। इस दौरान उन्होंने सीआरपीएफ जवानों में हौसला अफजाही किया।

गौरतलब है कि दो दिन पूर्व  बोकारो जिला के गोमिया के लुग्गु पहाड़ के तराई स्थित झरना जंगल मे नक्सलियो के विरुद्ध सर्च अभियान के दौरान  पुलिस और नक्सलियो के बीच एनकाउंटर की घटना हुई थी जिसमे निमियाघाट सीआरपीएफ 154वी बटालियन के दो जवान हेड कोन्सटेबल सतेंद्र सिंह तथा हवलदार बिष्णु सिंह को गोली लगी थी जो फिलहाल रांची के मेडिका हॉस्पिटल में ईलाजरत है। इसी घटना को देखते हुए जवानों में हौसला अफजाई हेतु शनिवार को निमियाघाट पहुचे।

बता दे कि आई जी महेश्वर दयाल हेलीकॉप्टर से डुमरी के झारखण्ड कॉलेज के मैदान में उतरे तथा पश्चात वे निमियाघाट  सीआरपीएफ केम्प पहुचे, हालांकि इस दौरान वे मीडिया से दूरी बनाए रखें. तथा कुछ भी बोलने से परहेज करते दिखे।

गिरिडीह, दिनेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via