20251116 200855

राज्य स्थापना दिवस पर कोनबेगी पोढाटोली में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

शंभू कुमार सिंह 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सिमडेगा : झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सिमडेगा जिले के कोनबेगी पोढाटोली गांव में देर रात सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कला, संस्कृति और गीत-संगीत की धूम रही, जिसमें स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण और रिबन काटकर की गई। इसके बाद जितेंद्र बड़ाईक ने भगवान की वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रदेश मजदूर यूनियन के नेता राजेश कुमार सिंह, जबकि विशिष्ट अतिथियों में जिला परिषद सदस्य अजय एक्का, आजाद समाज पार्टी के पंकज टोप्पो और छात्र संघ के प्रदीप टोप्पो उपस्थित रहे।

लोगों को संबोधित करते हुए राजेश कुमार सिंह ने कहा, “कला, संस्कृति और गीत-संगीत ही हमारे झारखंड की पहचान है।” उन्होंने राज्य के 25 वर्ष पूरे होने पर खुशी जताते हुए चिंता व्यक्त की कि गरीबी और हालात अभी भी नहीं सुधरे हैं। इसके लिए जनप्रतिनिधियों और नेताओं को जिम्मेदार ठहराया। सिंह ने कहा कि राज्य को जिस सोच के साथ बनाया गया था, उसे पूरा करने के लिए सभी को आगे आना चाहिए। उन्होंने ऐसे आयोजनों को निरंतर जारी रखने और युवाओं से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने तथा समाज में अग्रणी भूमिका निभाने का आह्वान किया।

जिला परिषद सदस्य अजय एक्का ने राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सभी को भगवान बिरसा मुंडा के रास्ते पर चलने की प्रेरणा दी।

झारखंड के प्रमुख कलाकारों ने गीत-संगीत की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिससे कार्यक्रम में उत्साह का माहौल बना रहा। आयोजन की सफलता में दीपक लकड़ा, अध्यक्ष दानशील एक्का, सचिव दशरथ साहू, कोषाध्यक्ष राकेश सह और आयोजन समिति के अन्य सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Share via
Send this to a friend