हेमन्त सोरेन की सरकार में संताल परगना की बेटियां सुरक्षित नहीं- मिस्फीका हसन.
Dumka, Saurabh Sinha.
दुमका : भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता मिस्फीका हसन ने कहा कि संथाल परगना में बेटियों के साथ लगातार हो रहे दुष्कर्म-हत्या की घटना ने समाज को झकझोर दिया है. साहेबगंज की घटना के तुरंत बाद दुमका में सामूहिक दुष्कर्म के बाद पांचवीं की छात्रा की हत्या दर्शाती है कि संताल परगना में बेटियां सुरक्षित नहीं है. ऐसा लगता है संथाल परगना लड़कियो के लिए काल बन गया है.
सुश्री हसन ने कहा कि झारखंड में आए दिन दुष्कर्म की घटनाएं घट रही हैं. साहेबगंज-दुमका की घटना के बाद पूरे राज्य में आम लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. हेमन्त सोरेन की सरकार जब से बनी है बलात्कार की घटनाएं में तेजी से वृद्धि हुई है और राज्य की बहन-बेटियाँ अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है. अभिभावक अपनी बच्चियों को अकेले बाहर निकलने से डर रहे है.
राज्य की बेटिया न्याय के लिए चीख रही है और उनकी चित्कार सुनने वाला कोई नही है. उन्होनें कहा राज्य मे अपराधियो का मनोबल पूरा बढा हुआ है. ऐसा लगता है संथाल परगना लड़कियो के लिए काल बन गया है. आगे सुश्री हसन ने कहा कि अगर राज्य की बेटियो की आबरू की सुरक्षा नही कर सकती हेमंत सरकार, तो नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिये.