Img 20210311 Wa0060

डीजल पंप के जहरीले धुएं से हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस.

बालूमाथ : बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत बालू पंचायत के पाली ग्राम में सिंचाई के दौरान किसान का कुएं में डूबने से मौत हो गई है। परिजन व ग्रामीणों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार किसान सिमोन टोप्पो( 45 वर्ष )अपने घर बारी मैं डीजल पंप के द्वारा सिंचाई कर रहा था की डीजल पंप से निकलने वाला धुआं से किसान मूर्छित खाकर कुआं में डूब गया। उसे बचाने गए बेटा आशीष टोप्पो(12वर्ष) और भतीजा अनूप टोप्पो(25वर्ष) पिता पतरस टोप्पो का भी कुएं में मौत हो गई।

घर के महिला परिजन द्वारा आसपास के ग्रामीणों को बुलाया गया तब ग्रामीण रस्सी और झगर से कुएं में दुबे लोगों को बाहर निकालकर आनन-फानन में बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार और डॉ अशोक उड़िया द्वारा गहन जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। बता दें कि डीजल पंप में पेट्रोल का उपयोग किया गया है।

इस घटना से पूरे आस-पास के गांव में सनसनी फैल गई है और घटनास्थल पर लोगों का हुजूम जुट गया है वहीं बालूमाथ अस्पताल में भी लोगों को जानकारी मिलते ही लोग अफसोस जता रहे हैं!और चर्चा कर रहे हैं। इस घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है परिजन रो-रोकर विलाप कर रहे हैं। वही बालूमाथ थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश कर रही है।

लातेहार, मो०अरबाज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via