दीपक प्रकाश पर दर्ज़ प्राथमिकी वापस ले सरकार अन्यथा आंदोलन : डॉ.प्रणव कुमार बब्बू
रांची. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश के विरुद्ध दुमका में प्राथमिकी दर्ज़ किये जाने को दुर्भावना एवं पूर्वाग्रह से ग्रसित बताते हुए डॉ.प्रणव कुमार बब्बू ने इसकी कड़ी निन्दा की है.
इस संबंध में आज दिनांक 1 नवम्बर को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, झारखण्ड प्रदेश की एक बैठक में इसकी आलोचना की गयी. बैठक में लिये गये निर्णय की जानकारी देते हुए समाजसेवी, भाजपा नेता एवं एबीकेएम के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.बब्बू ने कहा कि यदि सरकार ने प्राथमिकी वापस नहीं ली तो महासभा आंदोलन करेगा. उन्होंने कहा कि झारखण्ड में लोकतंत्र के हित में यह बहुत आवश्यक है कि सभी राजनीतिक दल अपने व्यक्तिगत व्यवहार में मर्यादा एवं आदर्श परंपराओं का पालन करें.
आज की बैठक में डॉ.प्रणव कुमार बब्बू, प्रो.अजय कुमार सिन्हा, प्रो.सुनील कुमार सिन्हा, शम्भू प्रसाद सिन्हा, संतोष, दीपक, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, रंजीत बिहारी प्रसाद, अतिराज सिन्हा, सूरज कुमार सिन्हा, विजय कुमार दत्त पिन्टू, सुश्री सेन दीपिका, जयदीप सहाय, श्रीमती झरना, प्रभात सहाय, अनुनय शंकर, बिनोद बिहारी प्रसाद, अशोक कुमार सिन्हा, श्रीमती शुभ्रा श्रीवास्तव, सुरेश कुमार, सुकान्तो, रजनीश राज सहित अन्य लोगों ने घटना पर नाराजगी व्यक्त की.