IMG 20250222 WA0006 1

मारवाड़ी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना की और से आयोजित विशेष शिविर मे दंत चिकित्सा शिविर एवं नशा मुक्ति पर हुई चर्चा

मारवाड़ी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना की और से आयोजित विशेष शिविर मे दंत चिकित्सा शिविर एवं नशा मुक्ति पर हुई चर्चा

Dental camp and drug de-addiction were discussed in a special camp organized by the National Service Scheme of Marwari College.
Dental camp and drug de-addiction were discussed in a special camp organized by the National Service Scheme of Marwari College.

मारवाड़ी कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना की और से आयोजित विशेष शिविर के पांचवे दिन शुक्रवार स्वयंसेवकों ने मधुकम तालाब अंतर्गत दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जिसमें सभी स्वयंसेवकों और ग्राम वासियों ने जाँच करवा कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया । इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने अतिथियों का नृत्य और मंत्रोच्चारण से स्वागत किया।  अतिथि लाइफ सेवर अतुल गेरा ने नशा को हानिकारक बात कर नशा मुक्त होने के लिए टोल फ्री नंबर दिया 1933 एवं एनटीपीसी एक्ट के बारे में चर्चा किए एवं पीढ़ी दर पीढ़ी परंपरागत नसे की लत को खत्म करने की अवधारणा दी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जमशेदपुर उपायुक्त के निर्देश पर सभी अधिकारियों ने जैक बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था संधारण का लिया जायजा।

, झारखण्ड राज्य ड्रग्स कंट्रोल सोसायटी के सहायक निदेशक प्रणव प्रभात ने बताया कि डॉक्टर की प्रिस्क्रिप्शन से ही दवा लें खुद न लें, ,मोहमद रिजवान Sub Inspector CID , ने बताया कि ड्रग्स के तस्कर छात्रों एवं बुजुर्गों को शिकार बनाते हैं, ड्रग तस्कर एक मजबूत नेटवर्क के साथ अपना अवैध कार्य करते है , नशीले पदार्थों की कोई जानकारी मिले तो वह मोहम्मद रिजवान को संपर्क कर सकते हैं 7541053019 इन्होंने बताया कि फरवरी में 1600 एकड़ के अफीम की खेती होते है जिन्हें वो पूरी तरह खत्म करने में कार्यरत है, अवैध नशीले तथ्यों के परिवहन से बचे एनटीपीसी एक्ट के तहत कमसे कम 10 साल का कारावास हो सकता है ऐसा उन्होंने बताया ।

IMG 20250222 WA0006

 

एवं स्वयंसेवकों ने नुक्कड़ नाटक के तौर पर सभी को ड्रग तस्करों से बचने के लिया जागरूक करने का काम राहुल, खुशी, वीणा एवं आस्था ने किया इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन डॉ घनश्याम प्रसाद एवं अनुभव चक्रवर्ती ने किया एवं स्वयंसेवकों में कार्यक्रम का संचालन कनक साक्षी , आस्था । कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन जय प्रकाश रजक एवं डॉ ज्योति कुंडो के द्वारा किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में स्वयंसेवक अनुराग कृष्ण, कनक, माधव, आयुषी, उदय, रौनक जायसवाल ,कनिष्क, अमित पांडेय, अंश।

Share via
Send this to a friend