DEOGHAR: श्रावणी मेला में डियूटी से फरार ASI अमित विजित कुमार निलंबित
DEOGHAR : बाबा भोलेनाथ के दरबार में चल रहे श्रावणी मेला में पुलिस की नेग्लीजेंसी की खबर आई है। यही वजह है की एक ASI को निलंबित कर दिया गया है। आरोप है की एएसआई विजित कुमार ड्यूटी से फरार पाए गए थे। जिसके बाद दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने उन्हें निलंबित कर दिया है. आईआरबी-8 के डीएसपी रणवीर सिंह के रिपोर्ट पर एसपी अंबर लकड़ा ने यह कार्रवाई की है. प्रतिनियुक्ति पर तैनात डीएसपी रणवीर सिह फिलहाल श्रावणी मेला बासुकीनाथ में मंदिर ओपी प्रभारी है.एएसआई विजित कुमार दुमका जिला बल के कर्मी है, मेला ड्यूटी में काली मंदिर प्रवेश द्वार पर ड्यूटी लगाई गई है. 18-21 जुलाई अपने ड्यूटी से अनुपस्थित मिले. 21 जुलाई को फोन पर पूछने पर बताया कि 10 मिनट में पहुंच रहे है. तीन घंटा बाद भी वापस नही लौटे. बिना सूचना के श्रावणी मेला ड्यूटी से फरार रहने के कारण एसपी ने मामले को गंभीरता से लिया.