RANCHI: बाबूलाल मरांडी ने शिक्षक नियुक्ति विज्ञापन पर उठाये सवाल
Ranchi: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम और बाबूलाल मरांडी ने शिक्षक नियुक्ति के लिए जारी किये गये विज्ञापनों को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये इस नियुक्ति प्रक्रिया पर आशंका जाहिर की है. कहा है कि नियुक्ति नियमावली ही स्पष्ट नहीं है. ऐसे में इस विज्ञापन से संबंधित मामला भी फंसेगा.
बाबूलाल के मुताबिक अगर 2016 के बाद झारखंड में टेट (TET) की परीक्षा नहीं हुई है तो राज्य सरकार CTET के अंक को मान्यता दे दे. इसमें क्या परेशानी हो सकती है. झारखंड के बहुत सारे स्टूडेंट्स बीएड की डिग्री होने के बावजूद शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने से वंचित कर दिये गये हैं. नियुक्ति नियमावली स्पष्ट नहीं होने के कारण मामला कोर्ट में जाता है. इसके बाद सीएम हेमंत सोरेन भाजपा को कोसते हैं. बाबूलाल ने आशंका जाहिर करते कहा है कि उन्हें तो युवाओं को नौकरी देने की सरकार की नियत ही नहीं दिखती. सिर्फ वेकेंसी निकाल कर वाहवाही लूटने की राजनीति सरकार कर रही है. इसके चलते युवा दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं.
उन्होंने आश्वस्त करते यह भी कहा कि उनकी सरकार आने पर स्पष्ट नियुक्ति नियमावली बनायी जायेगी. केवल वैकेंसी नहीं निकाली जायेगी बल्कि नौकरी भी दी जायेगी.गौरतलब है कि पिछले दिनों झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से शिक्षकों के लिए 26001 पदों पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया है. BJP इस विज्ञापन को लेकर नियुक्ति नियमावली, स्थानीय व नियोजन नीति, महिलाओं के लिए 50 फीसदी सीटें आरक्षित ना किये जाने जैसे मसलों को लेकर लगातार सवाल उठा रही है. जाहिर है की बाबूलाल मरांडी लगातार हेमंत सोरेन को और उनके कार्यकलाप में हुई त्रुटि पर सवाल उठा रहे है।