RIMS: रिम्स से इलाजरत महिला फरार
RIMS: गोली लगने से घायल लातेहार की रहने वाली महिला रिम्स से शनिवार की देर शाम फरार हो गई. जिसके बाद महिला की तलाश में पुलिस जुटी हुई है, लेकिन महिला का कोई पता नहीं चल पाया है. गौरतलब है कि लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र स्थित बरियातू की रहने वाली विनीता कुमारी को शुक्रवार की देर रात रिम्स के ईएनटी यूनिट में भर्ती कराया गया था.