Img 20201124 Wa0057

मतदाता जागरूकता रथ को उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना.

रामगढ़, आकाश शर्मा.

रामगढ़ : मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मंगलवार को उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने जिला समाहरणालय परिसर से मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को 16 नवंबर 2020 से 15 दिसंबर 2020 तक चलने वाले मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में जागरूक किया जाएगा। कोई भी मतदाता जो 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं। वह अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने हेतु आवेदन दे सकते हैं। इसके साथ ही जो मतदाता मतदाता सूची से अपना नाम हटाना चाहते हैं वे भी इसके लिए आवेदन दे सकते हैं। जिन मतदाताओं की मतदाता सूची में किसी प्रकार की त्रुटि है वे भी संबंधित प्रपत्र भरकर सुधार हेतु आवेदन दे सकते हैं।

मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 28 एवं 29 नवंबर तथा 5 एवं 6 दिसंबर 2020 को विशेष कैंप का आयोजन सभी बूथ पर किया जाएगा। जिसके तहत कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी मतदान केंद्र पर आयोजित विशेष कैंप में पहुंचकर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने अथवा किसी प्रकार के सुधार हेतु आवेदन दे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via