20210215 200244

उपायुक्त ने जनता दरबार में सुनी लोगों की फरियाद.

सिमडेगा : उपायुक्त सुशांत गौरव की अध्यक्षता में सोमवारी जनता दरबार का आयोजन हुआ। दूर-दराज से आये लोगों ने आवेदन के माध्यम से अपनी समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया। थोलकोबेड़ा टोंगरी टोली के ऐदेन मिंज ने बताया कि गांव में पेयजल सुविधा हेतु डीप बोरिंग की गई, परन्तु चालु नहीं होने के कारण इसका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। उन्होने चालु कराने की गुहार लगाई। उपायुक्त ने परियोजना निदेशक आत्मा को तत्काल स्थलीय जांच करते हुए डीप बोरिंग की सुविधा शुरू कराने का निर्देश दिया।

कोलेबिरा के ब्रहादेव प्रसाद ने बताया कि अशोक गुप्ता को एक कमरा किराया में दिया था। अब मुझे उस मकान की जरूरत पड़ रही है। खाली करने कहने पर अशोक गुप्ता द्वारा के दबंगई दिखाते हुए अभ्रद व्यवहार किया जा रहा है, और कमरे को खाली भी नहीं किया जा रहा है। साथ हीं अक्टुबर 2019 से अबतक मकान का किराया भी नहीं दिया हैं। उन्होने मकान खाली कराने की गुहार लगाई। उपायुक्त ने अनुमण्डल पदाधिकारी को मामले की सत्यता की जांच करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

डुमरटोली की रेणु कुल्लू ने बताया कि मेरे जमीन मतरामेटा में दूसरे लोगों के द्वारा जबर्दस्ती कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होने गैरमजरूआ जमीन पर दखल दिलाने से संबंधित गुहार लगाई। उपायुक्त ने गोपनीय प्रभारी पदाधिकारी को सीओ ठेठईटांगर के माध्यम से मामले की स्थलीय जांच करते हुए 19 फरवरी तक मामले का निष्पादन करते हुए प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया।

लचड़ागढ़ के रामचन्द्र साहु ने जमीन का ऑनलाईन इन्ट्री कराने से संबंधित आवेदन दिया। उपायुक्त के जनता दरबार में कुल 19 आवेदन प्राप्त हुये। उपायुक्त ने सभी आवेदनों को अग्रसारित करते हुए संबंधित पदाधिकारी को ससमय कार्रवाई कर अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया।

सिमडेगा, शम्भू कुमार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via