Img 20210224 Wa0096

विकास कार्यों की समीक्षा की उपायुक्त ने.

सिमडेगा : विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए नेटवर्क सुविधा 31 मार्च तक व एनीमिया की की जांच सप्ताह में देने का निर्देश दिया उपायुक्त ने। उपायुक्त सुशांत गौरव ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जलडेगा, प्रखण्ड पदाधिकारीयो एवं अन्य कर्मियों संग बैठक कर विकास योजनाओं की समीक्षा की। प्रखण्ड अन्तर्गत संचालित योजना एवं कार्यों की समीक्षा की गई। जेएसएलपीएस, तेजस्वनी परियोजना के माध्यम से सोशल माॅबेलाईजेशन की दिशा में किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली। तेजस्वनी को 2133 बच्चों का एनिमिया जांच एक सप्ताह मैं पूर्ण कराने का निर्देश दिया।

सभी प्रखण्डों एवं पंचायतों में भारत नेट परियोजना के तहत् फाईबर कैम्नेक्शन के माध्यम से नेटवर्क सुविधा बहाल की जा रही है। 31 मार्च तक कार्य को पूर्ण कर लिया जायेगा। डिजिटल एजुकेशन के माध्यम से बच्चे बेहतर नेटवर्क व्यवस्था में पढ़ाई कर सकेंगे। सभी पंचायत भवन में पुस्तकालय की शुरूआत की जा रही है। जल्द हीं पंचायत के बच्चों को नेटवर्क सुविधा के साथ-साथ पुस्तकालय की सुविधा मिल सकेगी। उन्होने स्थानीय स्तर पर कृषि को बढ़ावा देते हुए कहा कि बेहतर सिचांई सुविधा के साथ-साथ किसानों को कृषि कार्य में जिला प्रशासन के द्वारा कृषि उपकरण भी उपलब्ध कराई जा रही है।

उन्होने प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, बीटीएम, कृषि मित्र को जहां खेती नहीं होता है वहां खेती शुरू करने एवं जहां खेती की जा रही है, वहां तीन बार कृषि कार्य को बढ़ावा देने की बात कही। कृषि कार्य हेतु पंपसेट, सौर ऊर्जा चालित लिफ्ट एरिगेशन, सौर ऊचा चालित डिपबोरिंग, बीज, जैविक खाद् की विधि, कृषि कार्य का प्रशिक्षण के साथ-साथ किसानों द्वारा उत्पादित सब्जी के बिक्री हेतु बिक्रय केन्द्र की भी स्थापना की जा रही है। एक साथ सभी सुविधा किसानों को उपलब्ध कराते हुए जिले में कृषि को बढ़ावा दिया जा रहा है। सभी पदाधिकारी एवं कर्मी ग्राम, पंचायत के विकास के साथ-साथ गांव के लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में बेहतर कार्य करें। सरकारी खाली भवन की सूची पंचायत सेवक एवं रोजगार सेवक को संग्रह कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन भवनों का उपयोगिता सुनिश्चित कराते हुए आय के स्रोत को विकसित करने का निर्देश दिया।

सिमडेगा, शम्भू कुमार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via