DHANBAD

DHANBAD: सब इन्स्पेक्टर को ACB ने घुस लेते रेंज हाँथ गिरफ्तार किया

 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

DHANBAD: धनबाद पुलिस के एक अधिकारी का कला चेहरा आज उजागर हो गया है। आरोप है की उसने केस डायरी लिखने के एवज में घूस की मांग की थी। जिसके बाद ACB में शिकायत पहुंची ACB ने इस अधिकारी को रेंज हाँथ घुस लेते ट्रैप कर लिया। यह अधिकारी धनबाद जिले के सरायढेला थाने में पदस्थापित है। जिसका नाम राजेंद्र उरांव है। और इस ठाणे में वजह सब इंस्पेकटर है। एसीबी ने इस सब इन्स्पेक्टर को 6 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एसीबी गिरफ्तार एसआई से पूछताछ में जुटी हुई है। गौरतलब है कि आवेदक प्रदीप कुमार पांडेय के आवेदन पर एसीबी ने यह कार्रवाई की है।

केस डायरी लिखने और जमानत देने के एवज में ले रहे थे रकम

मीडिया से बात करते हुए ACB डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने बताया कि कल्याणपुर के रहने वाले प्रदीप कुमार पांडेय को डायरी लिखने और थाने पर जमानत देने के लिए आरोपी के द्वारा बार-बार रुपए की मांग की जा रही थी, 6000 रुपये पर सहमति बनी। जिसकी शिकायत प्रदीप ने एसीबी से की थी। ACB ने मामले की जांच कर अपना जाल बिछाते हुए सब इंस्पेक्टर को आज रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है। एसीबी की टीम पकड़े गए एसआई राजेंद्र उरांव से आगे की पूछताछ कर रही है।

Share via
Send this to a friend