Triple Murder

सरायकेला – खरसावां के एक कालोनी में ट्रिपल मर्डर ( TRIPLE MURDER )से सनसनी एक ही परिवार के तीन लोगो की मौत । आत्महत्या या मर्डर ? गुत्थी उलझी

TRIPLE  MURDER

सरायकेला- खरसावां जिला से एक दिल को दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। खबर है की आदित्यपुर थाना अंतर्गत एक 47 निवासी इमानवेल टेलेरा ने अपनी पत्नी और 10 वर्षीय पुत्र की हत्या कर खुद भी आत्महत्या कर ली। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतकों में करीब 51 वर्षीय इमानवेल टेलेरा, उसकी पत्नी 45 वर्षीय अनिमा एरे और 10 वर्षीय पुत्र अंकन एमोन टेलेरा शामिल हैं। घटना रविवार देर शाम की बतायी जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के करने का अभी तक कुछ भी नहीं पता चल है लोग अपनी -अपनी तरीके से बात कह रहे है लेकिन सच क्या है कुछ भी समझ नहीं आ रहा है।

DHANBAD: सब इन्स्पेक्टर को ACB ने घुस लेते रेंज हाँथ गिरफ्तार किया

पुलिस ने घटनास्थल से चापड़ बरामद किया है। फिलहाल कमरे को सील कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हर तरफ खून ही खून बिखरे पड़े थे। जिस वक्त लोग घटनास्थल पर पहुंचे थे। उस वक्त तीनों के शरीर में जान बची हुई थी। जब तक रेस्क्यू ऑपरेशन किया जाता, तब तक तीनों ने दम तोड़ दिया था।

जल्द ही सभी सुविधाओं से लैस नए बंगले में रहेंगे झारखंड के विधायक (MLA)

पुलिस की थियोरी ने सबको हैरान कर दिया है क्युकी पोलिस का कहना है की एक सोसाइटी में तीन- तीन हत्याएं हो जाती है और पड़ोसियों को इसकी भनक तक नहीं लगती है। जिस वक्त हत्यारा अपनी पत्नी और बच्चे की हत्या कर रहा होगा उस वक्त शोर जरूर हुआ होगा, फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share via
हिन्दी हिन्दी English English
Live Updates COVID-19 CASES