Mla House

जल्द ही सभी सुविधाओं से लैस नए बंगले में रहेंगे झारखंड के विधायक (MLA)

MLA House

झारखंड में भले ही गरीबी भूखमरी से राज्य की जनता त्रस्त हो लेकिन नेताओं को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता वह हमेशा अपनी सुविधाओं का भरपूर ख्याल रखते हैं उन्हें बस इतना समझ आता है की जनता की गाढ़ी कमाई से अपने लिए क्या-क्या सुविधाएं मुहैया कराई जाए चाहे करोड़ों की गाड़ी हो या सभी सुविधाओं से लैस शहर के पॉश इलाके में मकान यहां यह बात हम इसलिए कह रहे हैं के झारखंड में विधायकों के लिए नए मकान बनने का आज से शुरुआत हो गया  धुर्वा के न्यू कैपिटल एरिया कुटे में रविवार को विधायकों के सरकारी आवास निर्माण कार्य के भूमि पूजन किया गया। बता दें कि हैदराबाद की एजेंसी KMV ने भूमिपूजन कर विधिविधान के साथ 70 बंगला का निर्माण कार्य आरंभ किया। जी-प्लस-1 के 71 एमएलए आवास बनाया जायेगा. दो साल में इन आवासों को बनाने का लक्ष्य रखा गया है। एचईसी कोर कैपिटल क्षेत्र मे नये विधानसभा के पास 43.50 एकड़ भूमि पर 216.05 करोड़ की लागत बनेंगे।

इन सुविधाओं से लैस रहेगा विधायक आवास

निर्माणाधीन विधायक आवास परिसर में सभी सुविधाओं से युक्त 70 डुपलेक्स बनेंगे। परिसर मे ही एक प्रेक्षागृह, एक क्लब हाउस, एक इंडोर स्टेडियम, एक कंवेशन शापिंग सेंटर, एक हेल्थ सेंटर, चिल्ड्रेन पार्क, विधायको अंगरक्षको एवं अन्य सुरक्षा कर्मियों के लिए अलग से बैरक, एक भूमिगत वाटर टैंक और एक ओवर हेड वाटर टैंक भी बनेगा। साथ ही स्वच्छ वातावरण एवं पर्यावरण की सुरक्षा के लिए भरपूर वृक्षारोपण भी किया जायेगा।

गुजरात चुनाव में राचार के लिए पहुचे झारखंड के पूर्व CM और BJP के कद्दावर नेता रघुवर दास

आकर्षण के लिए लाइटिंग और लैंड स्केपिंग के साथ फूलों की क्यारियों का भी प्रावधान किया गया है। बता दें कि फिलहाल विधायक एचईसी के रसियन हास्टल में रह रहे हैं। वहीं सीनियर विधायको को एचईसी के बंगलो में रहा करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via